Sunday, 10 May 2009
थोड़ा तो पास आओ...
कहते है जहां पर प्यार होता है वही नाराजगी भी होती है। रिलेशनशिप में प्यार, मोहब्बत के बीच छोटी-मोटी लड़ाई व नाराजगी भी चलती रहनी चाहिए, क्योंकि इससे रिश्ते ही गहराईयों का अंदाजा हो जाता है। गर्मियों के दिन है और छुट्टिïयों की सौगात, तो क्यों ना हो जाये एक एक ब्रेक लेने का टाइम। जिससे रिश्ते की नाराजगी को भी पूरी तरह से खत्म करके नजदीकियों में बदला जाये। जी हां, जब रिलेशन में दूरियों का एहसास होने लगे और तनाव ज्यादा बढऩे लगे तो जरूरत है एक ब्रेक की, जिसमें आप अपनी रिलेशनशिप को ओर भी ज्यादा मजबूत करने में कामयाब हो सकें। मौका है अपनी छुट्टियों को अच्छे से प्लान करने का। दरअसल, अधिकतर लोग अपनी छुट्टियां पिकनिक, डिनर या फिल्म देखकर बिताते हैं। वैसे, अगर आप अपना फ्री टाइम अपने पार्टनर के साथ बिताएंगे, तो आप दोनों के बीच के तनाव की जगह पुराना रोमैंस ले लेगा। - आप अपनी प्यार की गाड़ी को ट्रैक पर लाना चाहते हैं, तो अपनी छुट्टियां अपने पार्टनर के साथ बिताएं। दरअसल, एक-दूसरे के साथ समय बिताने पर आप दोनों के बीच का मन-मुटाव दूर हो जाएगा। साथ ही, साथ समय बिताने से आपको यह भी पता चल जाएगा कि आपका पार्टनर आपसे क्या चाहता है। - आप अपने पार्टनर के साथ जो भी समय बिताएं, उस दौरान उसे इस बात का अहसास दिलवाएं कि आप उसे बहुत प्यार करते हैं। बेशक उसमें आया बदलाव आप कुछ ही देर में नोटिस करने लगेंगे। - आप जब अपने पार्टनर के साथ लंबा समय बिताते हैं, तो छोटी-मोटी बात पर बहस होना लाजमी है। ऐसी सिचुएशन से बचने के लिए आप सुनने की आदत डालें। ऐसा करने से बहस बढऩे की बजाय जल्दी खत्म हो जाएगी। - जब भी अपने पार्टनर के साथ समय बिताएं, तो शिकायतों का पिटारा खोलकर न बैठ जाएं। बल्कि ऐसे में अपनी फीलिंग्स, इमोशंस, फेवरिट बुक्स, फिल्म, फ्रेंड्स, अपनी जॉब और अपनी लाइफ को कैसे एंजॉय करें जैसे मुद्दों पर बातचीत करें। - अगर आपकी अपने पार्टनर से बहस हो गई है, तो अगले दिन अपना बिहेवियर नार्मल रखें। - तनाव को बढ़ाये नहीं और ना ही एक-दूसरे की गलतियों को गिनाने का प्रयास करें। बल्कि जो हुआ सो हुआ कहकर टाल दें। - फीमेल पार्टनर की आदत होती है कि मौका मिलते ही शिकायतों का पिटारा लेकर बैठ जाती है इसीलिये इस तरह की कोशिश तो बिल्कुल ना करें। - यदि आप दोनों घर पर समय व्यतीत कर रहे हैं तो छोटे-छोटे काम मिलकर साथ में करें। यदि आप कहीं आउटिंग पर है तो आपके लिये ऑप्शन ओर भी अच्छा है। - दूरियों को कम करने की ड्यूटी सिर्फ मेल्स की ही नहीं होती बल्कि फीमेल्स की भी होती है। यदि आप पहल करेंगी तो आपका पार्टनर भी आपको पूरा सपोर्ट देगा। इसीलिये छुट्टिïयों का उठाइयें फायदा और कम करियें दूरियों को।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment